Advertisement

2nd Test: गेंदबाजों ने कराई साउथ अफ्रीका की वापसी, WI के खिलाफ दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ली 46 रन की लीड

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 8 ओवर में बिना विकेट खोये 30 रन बना लिए है। इसी के साथ उन्होंने 46 रन की लीड ले ली।

Advertisement
2nd Test: गेंदबाजों ने कराई साउथ अफ्रीका की वापसी, WI के खिलाफ दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ली 46 रन की ली
2nd Test: गेंदबाजों ने कराई साउथ अफ्रीका की वापसी, WI के खिलाफ दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ली 46 रन की ली (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 16, 2024 • 09:48 PM

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 8 ओवर में बिना विकेट खोये 30 रन बना लिए है। इसी के साथ उन्होंने 46 रन की लीड ले ली। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लंच ब्रेक के समय दूसरी पारी में टोनी डी जॉर्जी 27 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे थे। एडेन मार्करम 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर टोनी का साथ दे रहे थे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 16, 2024 • 09:48 PM

वेस्टइंडीज की पहली पारी दूसरे दिन 97/7 के स्कोर से आगे खेलते हुए 42.4 ओवर में 144 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाये। वो 88 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद रहे। कीसी कार्टी ने 37 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। 

Trending

शमर जोसेफ ने 27 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। होल्डर और जोसेफ ने 10वें विकेट के लिए 40 (43) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट अपने नाम किये। केशव महाराज 2 और कागिसो रबाडा एक विकेट लेने में सफल रहे। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 54 ओवर में 160 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेन पीट ने बनाये। वो 60 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। डेविड बेडिंगम ने 54 गेंद में 3 चौके की मदद से 28 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 65 गेंद में 3 चौको की मदद से 26 रन का योगदान दिया। वहीं नांद्रे बर्गर ने 56 गेंद में 2 चौको की मदद से 23 रन जोड़े। 

साउथ अफ्रीका ने 97 रन के कुल स्कोर तक 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पीट और नांद्रे बर्गर ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 63 रन की बेहतरीन साझेदारी की। शमर जोसेफ ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। 3 विकेट जेडन सील्स लेने में सफल रहे। जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेन पीट, नांद्रे बर्गर। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स। 

Advertisement

Advertisement