एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की हालात खराब है। उन्होंने तीसरे दिन स्टंप्स के समय 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए है। वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 29 रन पीछे है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28(25) और नितीश रेड्डी 15(14) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।
दूसरी पारी में शुभमन गिल 28(30), यशस्वी जायसवाल 24(31), केएल राहुल 7(10), रोहित शर्मा 6(15) और विराट कोहली 11(21) रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किये।
INDIA 128/5 ON DAY 2 STUMPS.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2024
- India 29 runs behind, Australia ahead in the game. All eyes on Pant 28* (25) and Reddy 15* (14) for tomorrow. pic.twitter.com/VQtJ153yaK
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 87.3 ओवर में 337 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और 157 रन की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौको और 4 छक्कों की मदद से 140 रन की शतकीय पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 9 चौको की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।