Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd Test: जो रूट ने शतक जड़ते हुए रच डाला इतिहास, इस मामलें में रोहित, स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया।

Advertisement
2nd Test: जो रूट ने शतक जड़ते हुए रच डाला इतिहास, इस मामलें में रोहित, स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा
2nd Test: जो रूट ने शतक जड़ते हुए रच डाला इतिहास, इस मामलें में रोहित, स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 29, 2024 • 09:45 PM

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया। रूट ने अपना 33वां टेस्ट शतक लगाते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जड़ने वाले एलिस्टेयर कुक की बराबरी कर ली। रुट जिस तरह को कंसिस्टेंसी दिखा रहे है वो काबिलेतारीफ है। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 29, 2024 • 09:45 PM

33 वर्षीय रूट ने श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 49वां  शतक जड़ते हुए अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने के मामलें में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रूट ने एक्टिव क्रिकेटरों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के 32 टेस्ट शतकों की संख्या को भी पछाड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में ग्राहम गूच और माइकल वॉन की बराबरी कर ली है। 

Trending

एक्टिव क्रिकेटरों में सर्वाधिक टेस्ट शतक

जो रूट - 264 पारियों में 33 शतक

केन विलियमसन - 176 पारियों में 32 शतक

स्टीव स्मिथ - 195 पारियों में 32 शतक

विराट कोहली - 191 पारियों में 29 शतक

चेतेश्वर पुजारा - 171 पारियों में 19 शतक

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज 

33- एलेस्टेयर कुक

33 - जो रूट

23 - केविन पीटरसन

22 - वैली हैमंड

22 - कॉलिन काउड्रे

22 - जेफ्री बॉयकॉट

22 - इयान बेल

लॉर्ड्स में सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज 

6 - ग्राहम गूच

6 - माइकल वॉन

6 - जो रूट

5 - एंड्रयू स्ट्रॉस

5 - केविन पीटरसन

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।

Advertisement

Advertisement