IPL सीजन 15 का आगाज़ होने में कुछ दिनों का समय बचा है, इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी। लेकिन इससे पहले आईपीएल की नई नवेली टीम Lucknow Super Giants को बड़ा झटका लग चुका है। LSG ने मेगा ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ Mark Wood को 7.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैच के दौरान मार्क वुड की कोहनी पर चोट लग गई है, जिस वज़ह से अब ये तेज गेंदबाज़ आईपीएल के आगामी सीजन का हिस्सा नहीं बन सकेगा। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्हें लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी मार्क वुड की जगह अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
एंड्रयू टाई (Andrew Tye)
मार्क वुड के चोटिल होने के बाद अब लखनऊ की टीम एंड्रयू टाई को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। मेगा ऑक्शन के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने अपना बेस प्राइज़ 1 करोड़ रुपये रखा था, जिसके बावजूद उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। बता दें कि टाई टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ माने जाते हैं और अपनी वैरिएशन के दम पर किसी भी दिग्गज़ बल्लेबाज़ को फंसाने का हुनर रखते हैं। आईपीएल में टाई के नाम 27 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं। वहीं साल 2018 में उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैच भी जीता था। ऐसे में अब एंड्रयू टाई मार्क वुड के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।