Cricket Image for ये हैं वो 3 इंडियन बॉलर, जिन्होंने 1 ओवर में लुटवाए 36 से ज्यादा रन (Image Source: Google)
हमने क्रिकेट के मैदान पर हर गुजरते दिन के साथ नए कीर्तिमान बनते हुए देखे हैं। क्रिकेट के खेल में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है। वहीं, दूसरी तरफ ये ऐसा रिकॉर्ड है जो बुरे से बुरा गेंदबाज़ भी कभी नहीं चाहेगा कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम हो जाए। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ओवर में 6 छक्के मारने की या एक ओवर में 36 या उससे ज्यादा रन बनाने की।
क्रिकेट के मैदान में ये रिकॉर्ड बहुत कम बार बना है लेकिन जब बना है तो उस दिन गेंदबाज़ के परखच्चे उड़ते देखे गए। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन भारतीय गेंदबाज़ों की बात करेंगे जिन्होंने एक ओवर में 36 से ज्यादा रन लुटवाए हैं और ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।
(नोट: इस सूची के लिए केवल लिस्ट-ए मैचों और टी-20 मैचों के रिकॉर्ड को लिया गया है)।