भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार (9 जनवरी) को गुवाहाटी में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों को चुना है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी शायद ही वनडे सीरीज में मौका मिले।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
23 वर्षीय शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पूरी सीरीज के दौरान सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आ सकते हैं। पिछले साल उन्होंने 12 मैचों में 70.88 की औसत से 638 रन बनाए थे, लेकिन भारत श्रीलंका वनडे सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल है। इसके अलावा ईशान किशन भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल ही में दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में गिल के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

