टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिनका यह आखिरी Asia Cup होगा, एक खिलाड़ी सिर्फ 32 साल का (Image Source: Google)
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस टूर्नामेंट का आगाज यूएई में 27 अगस्त को होगा और भारत अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 2023 में होने वाला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। आइए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो संभवत: अपना आखिरी एशिया कप खेल रहे हैं।
दिनेश कार्तिक
37 वर्षीय दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारत की टी-20 टीम में बतौर फिनिशर वापसी की। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें एशिया कप 2022 के लिए टीम में चुना गया है।

