Daryl Mitchell को IPL 2024 ऑक्शन में खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, मिल सकते हैं इतने करोड़
आगामी आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में ऑक्शन में होने वाले हैं। न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) भी ऑक्शन में अपना नाम भेजेंगे।
आगामी आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में ऑक्शन में होने वाले हैं। न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) भी ऑक्शन में अपना नाम भेजेंगे। पिछले साल 1 करोड़ के बेस प्राइस पर मिचेल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, लेकिन इस साल वह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए 552 रन ठोककर अपनी काबिलियत सभी को दिखा चुके हैं। ऐसे में अब सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की निगाहें उन पर रहेगी। ऐसे में आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन टीमों के नाम जो मिचेल को ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीद सकती हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
Trending
पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स डेरिल मिचेल को जरूर खरीदना चाहेगी। दरअसल, सुपर किंग्स की टीम ने बेन स्टोक्स और ड्वेन प्रीटोरियस जैसे विदेशी ऑलराउंडर्स को रिलीज कर दिया है। वहीं सीएसके को मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायडू के रिप्लेसमेंट की भी जरूरत है। ऐसे में डेरिल मिचेल चेन्नई की टीम में पूरी तरह फिट हो सकते हैं। मिचेल स्पिन और पेस दोनों ही शानदार खेलते हैं, वहीं वह कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं ऐसे में सुपर किंग्स उन्हें खरीदना चाहेगी। सीएसके के पास 31.40 करोड़ का मोटा पर्स भी है।