साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 90 रनों की तूफानी पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को मैच जिताया बल्कि उन्होंने आईपीएल 20256 के मिनी ऑक्शन से पहले कई टीमों का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है। डी कॉक आईपीएल के पुराने खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस कैश-रिच लीग में 115 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.02 के स्ट्राइक रेट से 3309 रन बनाए हैं।
पिछले एडिशन में, ये कीपर-बैटर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा था, लेकिन वो बल्ले से अपनी बादशाहत बनाने में नाकाम रहा। उसने आठ मैचों में सिर्फ 152 रन बनाए। इसी वजह से, उन्हें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी-ऑक्शन के लिए आईपीएल द्वारा जारी खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, कुछ डिमांड के बाद, उनका नाम लिस्ट में शामिल कर लिया गया है और अब ऑक्शन में उनके हॉट प्रॉपर्टी बनने की उम्मीद है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कौन सी वो तीन टीमें होंगी जिनके निशाने पर ये खिलाड़ी हो सकता है।