Cricket Image for 3 Openers Whom Rajasthan Royals Can Include In Place Of Jos Buttler (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल होने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे। इस खबर से सबसे ज्यादा धक्का राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा होगा। ऐसे में यह 3 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम में बतौर ओपनर शामिल हो सकते हैं।
मार्टिन गुप्टिल: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मार्टिल गप्टिल पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं। गप्टिल ने अब तक खेले 13 आईपीएल मैचों में 137.75 के स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए हैं।


