Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्हें एजबेस्टन हार के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है (Image Source: Google)
एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का बहुत बड़ा मौका था। लेकिन इंग्लिश टीम ने अंतिम दो दिनों में शानदार क्रिकेट खेला और पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐसे में अब टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें एजबेस्टन टेस्ट के बाद ड्रॉप किया जा सकता है।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारतीय टीम में शार्दुल को एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था। शार्दुल से उम्मीद की जाती है कि वह टीम के लिए बैट और बॉल दोनों से ही महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। लेकिन एजबेस्टन के मैदान पर शार्दुल बुरी तरह फ्लॉप नज़र आए।

