Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स ने छोड़कर सबसे बड़ी गलती कर दी (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक सात मुकाबलें खेले है जिनमें से उन्हें सिर्फ तीन में ही जीत मिल सकी है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली PBKS की टीम पॉइंट्स टेबल पर 8वें पायदान पर मौजूद है ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे पंजाब किंग्स के उन तीन पुराने खिलाड़ियों के नाम जिन्हें इस साल यह फ्रेंचाइज़ी काफी मिस कर रही होगी।
केएल राहुल (KL Rahul)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल पिछले साल तक पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन इस साल इस स्टार खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर क्रिकेट पंडितों को ज्यादा प्रभावित भले ही ना किया हो लेकिन एक बल्लेबाज़ के तौर पर वह PBKS के लिए सबसे सफल खिलाड़ी साबित हुए थे।