Advertisement
Advertisement

IND vs AFG T20: कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? रेस में दौड़ रहे हैं ये 3 खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी, 2024) को मोहाली में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 09, 2024 • 13:16 PM
IND vs AFG T20: कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? रेस में दौड़ रहे हैं ये 3 खिलाड़ी
IND vs AFG T20: कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? रेस में दौड़ रहे हैं ये 3 खिलाड़ी (Image Source: Google)
Advertisement

इस रेस में सबसे बड़ी जंग यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच है। इन दोनों ही युवाओं ने बीते समय में अपने टैलेंट से सभी को खूब प्रभावित किया है। एक तरफ यशस्वी हैं जो टीम को रोहित के साथ दाएं और बाएं हाथ के ओपनिंग पार्टनर का विकल्प देते हैं और विस्फोटक शुरुआती करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल हैं जिन्होंने रनों का अंबार लगाकर तीनों ही फॉर्मेट में अपनी काबिलित साबित की है।

गिल एक छोर संभालकर बड़ी इनिंग खेल सकते हैं, वहीं बड़े चौके-छक्के लगाने की भी काबिलित रखते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है और कौन कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरता है। ये भी जान लीजिए कि अफगानिस्तान ने भी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

Trending


भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान टीम- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब और राशिद खान

Advertisement


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement