IND vs AFG T20: कौन बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? रेस में दौड़ रहे हैं ये 3 खिलाड़ी
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी, 2024) को मोहाली में खेला जाएगा।
IND vs AFG T20 Series: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला गुरुवार (11 जनवरी, 2024) को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय टी20 टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है, ऐसे में अब टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव होने तय माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर मैदान पर उतरने के लिए भी 3 खिलाड़ियों के बीच रेस हो रही है।
इन तीन खिलाड़ियों में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली, बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ शुभमन गिल शामिल हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली की भी लंबे समय के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। कोहली ने बीते समय में टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करने की इच्छा जताई है, ऐसे में वो रोहित के ओपनिंग पार्टनर बनने के एक विकल्प हैं।
Trending
हालांकि ऐसा होगा ये थोड़ा मुश्किल है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टीम में फिलहाल मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव मौजूद नहीं है। ऐसे में संभव है कि विराट नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करें।