चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अंगूठे पर लगी चोट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। कॉनवे, आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) में भी बेहद कम समय के लिए उपलब्ध रहेंगे, ऐसे में अब सुपर किंग्स को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है, इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आगामी सीजन में कॉनवे की जगह सुपर किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को सुपर किंग्स ने ऑक्शन में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने बीते समय में खूब धमाल मचाया है। रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं और यही वजह है वो अपने देश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं।