LSG vs RCB: Aiden Markram को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि एडेन मार्कराम की जगह लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

LSG vs RCB: Aiden Markram को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI का बन (Aiden Markram)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आखिरी लीग मुकाबला मंगलवार, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए LSG के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) उपलब्ध नहीं होंगे जो कि WTC 2024-25 Final की तैयारी के लिए वापस स्वदेश लौट गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि एडेन मार्कराम की जगह लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर साउथ अफ्रीकी बैटर एडेन मार्कराम का नाम रखा है जो कि IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 11 मैचों में 6 बार नॉट आउट रहते हुए लगभग 30 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि डेविड मिलर एक टी20 स्पेशलिस्ट बैटर हैं जो कि 20 ओवर फॉर्मेट में 530 मैचों का अनुभव रखते हैं। मिलर के नाम टी20 क्रिकेट में 4 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी के साथ 11,343 रन दर्ज हैं।
मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke)
एडेन मार्कराम की जगह LSG की प्लेइंग इलेवन में 26 वर्षीय विकेटकीपर बैटर मैथ्यू ब्रीत्ज़के को भी मौका मिल सकता है जिन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस पर अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
बता दें कि अगर ऐसा होता है तो ब्रीत्ज़के के लिए ये उनका आईपीएल डेब्यू मैच होगा। उन्होंने अब तक 112 टी20 मैचों में 2783 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि वो साउथ अफ्रीका के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 1 हाफ सेंचुरी के साथ 151 रन दर्ज हैं।
अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni)
20 वर्षीय इंडियन यंग बैटर टैलेंट अर्शिन कुलकर्णी भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं जो कि एडेन मार्कराम की जगह लेते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि कुलकर्णी को LSG ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था जिनके पास 14 टी20 मैचों का अनुभव है। अर्शिन ने फटाफट फॉर्मेट में कुल 324 रन और 10 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में सुपर जायंट्स की जर्सी में RCB के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi