Advertisement

अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2024 में मिल सकता है मौका

CSK के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। रायडू अपने करियर का आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल चुके हैं, ऐसे में अब सीएसके को उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना

Advertisement
अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर सकते हैं डेब्यू
अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर सकते हैं डेब्यू (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 01, 2023 • 03:19 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। रायडू अपने करियर का आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल चुके हैं, ऐसे में अब सीएसके को उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में विचार करना होगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन युवा खिलाड़ियों के नाम जो अब अंबाती रायडू के संन्यास के बाद सीएसके के लिए आईपीएल 2024 में डेब्यू करके रायडू की जगह ले सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 01, 2023 • 03:19 PM

शेख रशीद (Shaik Rasheed)

Trending

18 वर्षीय शेख रशीद चेन्नई सुपर किंग्स में अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन में रशीद को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस छोटी उम्र के खिलाड़ी ने सभी को काफी प्रभावित किया है। रशीद ने अंडर19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए 96 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी। आईपीएल 2023 में रशीद को इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में रखा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिले। हालांकि अब उन्हें अगले सीजन शायद आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati)

ओडिशा के कप्तान सुभ्रांशु सेनापति को सीएसके ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन सितारों से सीजन सीएसके की टीम की तरफ से उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब सुभ्रांशु के लिए चीजे बदल सकती है।

यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक 44 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 2432 रन, लिस्ट ए में 38 मैचों में 1131 रन औऱ 32 टी20 मुकाबलों में 30.25 की औसत से कुल 817 रन बना चुका है। ऐसे में थाला धोनी शायद उन्हें अगले सीजन मैदान पर उतरने का मौका दे सकते हैं।

राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

युवा ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर पर सीएसके ने बड़ा दांव खेला है। चेन्नई सुपर किंग्स ने हैंगरगेकर को ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस सीजन हैंगरगेकर को अपना आईपीएल डेब्यू करने का भी मौका मिला। आईपीएल 2023 में राजवर्धन ने 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये। यह खुवा खिलाड़ी सीएसके के लिए बतौर ऑलराउंडर कारगर साबित हो सकता है। हैंगरगेकर में बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है ऐसे में वह अंबाती रायडू की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।

Advertisement

Advertisement