Hardik Pandya को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस के नए कप्तान
हार्दिक पांड्या के बाद गुजरात टाइंटस की टीम इन तीन खिलाड़ियों को अपना कैप्टन बना सकती है। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी उम्री 24 साल है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) से पहले गुजरात टाइटंस से अलग हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को नए कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो हार्दिक के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान बन सकते हैं।
राशिद खान (Rashid Khan)
Trending
अफगानी ऑलराउंडर राशिद खान हार्दिक पांड्या के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। राशिद ने पिछले सीजन भी हार्दिक के इंजर्ड होने पर गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। इस अफगानी प्लेयर को राशिद ने पूरे 15 करोड़ रुपये में खरीदा था ऐसे में अब गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। आपको बता दें कि राशिद अब तक आईपीएल में 109 मैचों में 443 रन और 139 विकेट चटका चुके हैं।