Shubman Gill को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs AUS 1st Test में टीम इंडिया का बन सकते हैं (Shubman Gill)
AUS vs IND 1st Test: टीम इंडिया के यंग स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। उनके अंगूठे में इंजरी हुई है जिस वज़ह से वो शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
23 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल पर्थ टेस्ट में चोटिल शुभमन गिल की जगह ले सकते हैं। आपको बता दें कि ध्रुव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने दो इनिंग में 74 की औसत से 148 रन ठोके थे।