केएल राहुल (KL Rahul) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आलम ये है कि खबरों के अनुसार केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज भी कर सकती है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो केएल राहुल के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान बन सकते हैं।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)
निकोलस पूरन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। मौजूदा समय में निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान हैं। निकोलस पूरन के पास कप्तानी के गुण भी हैं और वो इंटरनेशनल लेवल पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की भी अगुवाई कर चुके हैं। इतना ही नहीं, निकोलस पूरन दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलते हैं और कई टूर्नामेंट में तो वो बतौर कैप्टन भी नियुक्त किये गए हैं। ऐसे में अगर केएल राहुल के बाद निकोलस पूरन को LSG का नया कप्तान बनाया जा सकता है।