चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर अपने घर वापस चले गए हैं और अब उनका हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अगले मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब सीएसके की प्लेइंग इलेवन में मुस्तफिजुर रहमान की जगह ले सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर मुस्तफिजुर रहमान की जगह ले सकते हैं। शार्दुल को सीएसके ने ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। ये हरफनमौला खिलाड़ी सुपर किंग्स के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि शार्दुल लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि महेंद्र सिंह धोनी और सुपर किंग्स की मैनेजमेंट को शार्दुल पर काफी भरोसा है। वो अब तक आईपीएल में 86 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 286 रन और 89 विकेट चटकाए हैं।