मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि फिल साल्ट के उपलब्ध ना होने पर उनकी जगह लेकर RCB की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
टिम सेफर्ट (Tim Seifert)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बैटर टिम सेफर्ट का नाम रखा है जो कि जैकब बेथेल की रिप्लसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर RCB का हिस्सा बने हैं। बता दें कि ये कीवी खिलाड़ी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट की परफेक्ट लाइक टू लाइक रिप्लमेंट होगा। सेफर्ट के पास 263 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 3 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी के साथ 5,878 रन दर्ज हैं।