Advertisement

Phil Salt को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 के फाइनल में RCB की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि फिल साल्ट के उपलब्ध ना होने पर उनकी जगह लेकर RCB की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisement
Phil Salt को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 के फाइनल में RCB की प्लेइंग XI का बन सकते है
Phil Salt को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 के फाइनल में RCB की प्लेइंग XI का बन सकते है (Phil Salt)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 03, 2025 • 12:55 PM

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि फिल साल्ट के उपलब्ध ना होने पर उनकी जगह लेकर RCB की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 03, 2025 • 12:55 PM

टिम सेफर्ट (Tim Seifert)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बैटर टिम सेफर्ट का नाम रखा है जो कि जैकब बेथेल की रिप्लसमेंट के तौर पर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर RCB का हिस्सा बने हैं। बता दें कि ये कीवी खिलाड़ी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट की परफेक्ट लाइक टू लाइक रिप्लमेंट होगा। सेफर्ट के पास 263 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 3 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी के साथ 5,878 रन दर्ज हैं।

टिम डेविड (Tim David)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड अगर फिट होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वो फिल साल्ट के अनुपलब्ध होने पर उनकी पहली रिप्लेसमेंट चॉइस होंगे। IPL 2025 में डेविड का बल्ला खूब गरजा है और उन्होंने आरसीबी के लिए 12 मैचों की 9 इनिंग में लगभग 62 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 187 रन ठोके हैं। उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में पूरे 3 करोड़ रुपये में खरीदा था।

नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)

इस लिस्ट में हमने एक विदेशी गेंदबाज़ को भी शामिल किया है जो कि फिल साल्ट की रिप्लमेंट बन सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रीलंकन घातक बॉलर नुवान तुषारा की।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने जोश हेजलवुड के अनुपलब्ध होने पर मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। गौरतलब है कि नुवान ने ये गज़ब की गेंदबाज़ी एक हाई स्कोरिंग गेम में की थी जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 227 रन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाए थे। ये भी जान लीजिए कि तुषारा के पास 112 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने कुल 152 विकेट झटके हैं।

Advertisement
Advertisement