Ravindra Jadeja को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं T20I INDIAN TEAM का हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन ऑलराउंडर के नाम जो अब टी20I टीम में जडेजा की जगह ले सकते हैं।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन ऑलराउंडर के नाम जो अब टी20I टीम में जडेजा की जगह ले सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
Trending
24 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर काफी टैलेंटिड खिलाड़ी हैं और वो टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करते हैं। खास बात ये है कि उन पर भारतीय चयनकर्ताओं ने भी काफी भरोसा जताया है। आलम ये है कि ये युवा खिलाड़ी भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेंट में डेब्यू भी कर चुका है। सुंदर ने इंडिया के लिए अब तक 4 टेस्ट, 19 वऩडे और 43 टी20 मैच खेले हैं। टी20 फॉर्मेट में सुंदर के नाम 99 विकेट और 1209 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो जडेजा की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)
इंडियन टीम के पास हमेशा से ही पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी रही है। टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या जैसा कमाल का ऑलराउंडर है, लेकिन उनके अलावा शायद ही कोई दूसरा नाम भारतीय फैंस को याद हो।
यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम इंडिया में एंट्री मारने के लिए तैयार हो गए हैं। ये खिलाड़ी भी एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर है। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में 13 इनिंग में 303 रन बनाए और जब-जब मौका मिला तब-तब बॉलिंग करके भी योगदान किया। ऐसे में अगर उनका ध्यान बीसीसीआई रखती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो जडेजा की जगह टी20 टीम में ले सकते हैं।
शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed)
29 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज़ अहमद भी रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं। शाहबाज अहमद भी एक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। वो इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं। खास बात ये है कि बीते समय में शाहबाज अहमद ने सिर्फ अपनी बॉलिंग से ही नहीं, बल्कि बैटिंग से भी खूब प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए कई महत्वपूर्ण और आक्रमक पारियों खेली। उन्होंने सीजन में 16 मैचों में 23 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए और 7 विकेट भी चटकाए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
शाहबाज के नाम टी20 फॉर्मेट में 1049 रन और 61 विकेट दर्ज हैं। अगर उन पर ध्यान दिया जाता है तो वो भविष्य में जडेजा की जगह टी20 टीम में ले सकते हैं।