Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो टेस्ट में ले सकते हैं Rishabh Pant की जगह, BGT में हो सकते हैं शामिल (Rishabh Pant)
भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का हाल ही में कार एक्सीडेंट हुआ था। वह लगभग 6 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगें। ऐसे में मैनेजमेंट को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 विकेटकीपर बैटर के नाम जो टेस्ट क्रिकेट में पंत की जगह ले सकते हैं। यह खिलाड़ी BGT यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
24 वर्षीय ईशान किशन टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। ईशान, पंत की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और बड़े शॉट्स लगाकर गेंदबाज पर दबाव बनाते हैं। किशन विकेटकीपिंग के गुण रखते हैं और हाल ही में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक भी ठोका था। ऐसे में पंत की जगह ईशान पर विचार किया जा सकता है।

