भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs SA 2nd Test) से बाहर हो सकते हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI for 2nd Test) का हिस्सा बन सकते हैं।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan): हमारी लिस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन सबसे ऊपर हैं जो कि देश के लिए अब तक 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 30.33 की औसत से 273 रन ठोक चुके हैं। जान लें कि ये 24 वर्षीय खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 40 और लिस्ट ए क्रिकेट में लगभग 60 की औसत रखता है। यही वज़ह है वो गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal): कैप्टन गिल की रिप्लेसमेंट के तौर पर देवदत्त पडिक्कल को भी चुना जा सकता है जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 41 की औसत से 49 मैचों की 82 इनिंग में 3199 रन ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि 25 वर्षीय पडिक्कल टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं जिसकी 3 पारियों में उन्होंने 30 की औसत से 90 रन बनाए। इसके अलावा वो देश के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं।