Sunil Narine को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, KKR के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ कर सकते हैं ओपनिंग
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल के 18वें सीजन में KKR के आगामी मैचों में सुनील नारायण को रिप्लेस करते हुए क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग कर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) बतौर ओपनर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वो सीजन में KKR के लिए 3 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 की औसत से 51 रन जोड़े हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल के 18वें सीजन में KKR के आगामी मैचों में सुनील नारायण को रिप्लेस करते हुए क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने का खूब अनुभव रखता है और सीजन में अब तक 30.75 की औसत से 123 रन बना चुका है। आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 275 टी20 मैचों में 6975 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, अजिंक्य रहाणे के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 2 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी के साथ 4765 रन दर्ज हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
23 वर्षीय अफगानी विस्फोटक बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ये दाएं हाथ का यंग बैटर 211 टी20 मैचों का अनुभव रखता है और फटाफट फॉर्मेट में 2 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 5054 रन बना चुका है। आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 289 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में गुरबाज़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन है।
मोईन अली (Moeen Ali)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस लिस्ट में हमने तीसरे नंबर पर मोईन अली को शामिल किया है। ये इंग्लिश खिलाड़ी KKR के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करने की काबिलियत रखता है और टी20 फॉर्मेट में 375 मैच खेलकर 7140 रन और 245 विकेट झटक चुका है। ये भी जान लीजिए कि IPL 2025 में जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए सुनील नारायण फिट नहीं थे तब मोईन अली ने ही क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल है।