कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के अगले कप्तान, 1 पहले भी करा चुका है कप्तानी
आईपीएल के पहले मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा था तब उसी बीच एक खबर आई कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली केवल इसी सीजन
आईपीएल के पहले मैच में जब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा था तब उसी बीच एक खबर आई कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली केवल इसी सीजन तक आरसीबी के कप्तान रहेंगे।
अब अगले सीजन आरसीबी की मैनजमेंट को न सिर्फ मेगा ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश होगी बल्कि एक बेहतर कप्तान भी चाहिए। कोहली साल 2013 में आरसीबी के कप्तान बने लेकिन इन 8 सालों में एक भी बार टीम को ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
Trending
एक नजर उन 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बन सकते हैं।
1) एबी डी विलियर्स
आरसीबी की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के पास काफी अनुभव है और वो कोहली के बाद टीम की कमान संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि डी विलियर्स के पास अफ्रीका की कप्तानी का भी अनुभव है और उन्होंने टी-20 में खुद को एक अलग दर्जे पर स्थापित किया है। इसलिए आरसीबी के अगले कप्तान के तौर पर एबी डी विलियर्स मैनेजमेंट के पास एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
2) युजवेंद्र चहल -
आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं। उनके पास 106 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 125 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। अगर आरसीबी की मैनेजमेंट अपने अगले कप्तान की ओर देख रही है तो वो इस लेग स्पिनर को भी मौका दे सकते हैं। हालांकि भले ही चहल ने कभी किसी टीम के लिए कप्तानी नहीं की है लेकिन वो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को यह सिद्ध कर दिया है कि उनके अंदर इस खेल को पढ़ने की क्षमता है और कप्तानी का कार्यभार मिलने के बाद वो इसको अच्छे से निभा सकते हैं।
3) देवदत्त पडिक्कल
आईपीएल में एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे कप्तान हैं तो वही दूसरी तरफ संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे युवा कप्तान भी हैं। आरसीबी की मैनेजमेंट एक लंबे समय के लिए देवदत्त पडिक्कल पर दांव लगा सकती है और कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज को कही ना कही बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी करने में भी मजा आएगा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अगले साल आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम के पास पडिक्कल के रूप में भी एक बड़ा विकल्प होगा। हालांकि पडिक्कल ने कभी भी टीम की कमान संभाली नहीं है लेकिन वो युवा उर्जा के साथ टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं।