IND vs AFG 1st T20I: नंबर 3 पर कौन करेगा विराट कोहली को रिप्लेस, ये 3 हैं दावेदार (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 11 जनवरी को मोहाली में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि उनकी जगह नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए कौन मैदान पर उतरेगा? आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो विराट को रिप्लेस कर सकते हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
24 वर्षीय शुभमन गिल एक ओपनर बैटर हैं, लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ये पहले ही कह चुके हैं कि टी20 टीम के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे। ऐसे में अब प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह शुभमन गिल ले सकते हैं। गिल टॉप ऑर्डर बैटर हैं और कोहली की ही तरह एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेल सकते हैं। गिल ने 13 टी20 मुकाबलों में अब तक 312 रन बनाए हैं।