कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक तीन मैचों में 8.2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 87 रन खर्च कर चुके हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही विकेट चटकाया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें केकेआर अब स्पेंसर जॉनसन की जगह अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है।
एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje)
साउथ अफ्रीकी अनुभवी तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ये 31 वर्षीय पेसर 142 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें वो 180 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल में नॉर्खिया के पास 46 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 60 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। केकेआर ने मेगा ऑक्शन में नॉर्खिया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वो स्पेंसर जॉनसन की प्लेइंग इलेवन में लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे, यही वजह हमने अपनी लिस्ट में उन्हें जगह दी है।