IND vs SL ODI: 3 खिलाड़ी जिनकी इंडियन ODI टीम की प्लेइंग इलेवन में शायद नहीं बनेगी जगह, ऋषभ पंत भी ह (Rishabh Pant)
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें ओडीआई सीरीज के दौरान शायद इंडियन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
26 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इंडियन टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी ये कहना फिलहाल मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि विकेटकीपर के तौर पर टीम में केएल राहुल शामिल हैं जो कि लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ये भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अब श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो चुकी है। यही वजह है ऋषभ पंत को वनडे की इलेवन में फिट करना काफी मुश्किल होने वाला है।