वो 3 खिलाड़ी जो IND vs ENG टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर हुए OUT, टीम इंडिया के 2 खिलाड (Jasprit Bumrah)
Most Ducks In IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा जीरो के स्कोर पर आउट हुए। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल तीनों ही खिलाड़ी मुख्य रूप से गेंदबाज़ हैं, जिनमें से दो भारतीय हैं।
3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह हैं जो कि इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच की 23 इनिंग में अब तक 8 बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11.41 की मामूली औसत से 194 रन बनाए।