न्यूज़ीलैंड ने विल यंग और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से यूएई को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अयान अफजल खान के अलावा यूएई का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना था।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(46) रन विल यंग के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 32 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यंग और चैपमैन ने 84 (60) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जुनैद सिद्दीकी ने हासिल किये। एक-एक विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह और जहूर खान ने अपनी झोली में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना पायी। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा रन अयान अफजल खान ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा बासिल हमीद 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट बेन लिस्टर ने लिए। वहीं एक-एक विकेट मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन और आदित्य अशोक को मिला।