Ben lister
3rd T20I: यंग और चैपमैन ने जड़े अर्धशतक, न्यूज़ीलैंड ने यूएई को 32 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
न्यूज़ीलैंड ने विल यंग और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से यूएई को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 32 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। अयान अफजल खान के अलावा यूएई का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना था।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56(46) रन विल यंग के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 32 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यंग और चैपमैन ने 84 (60) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जुनैद सिद्दीकी ने हासिल किये। एक-एक विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह और जहूर खान ने अपनी झोली में डाला।
Related Cricket News on Ben lister
-
ऑकलैंड तेज गेंदबाज बेन लिस्टर बने पहले कोरोना वायरस सब्सीट्यूट खिलाड़ी,मार्क चैपमैन की जगह ली
ऑकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर (Ben Lister) कोविड-19 के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह लेने वाले पहले सब्सीट्यूट खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्टर को प्लंकेट शील्ड चैंपियनशिप के दौरान ओटागो के खिलाफ खेले जा ...