Ben Lister (Image Credit: Twitter)
ऑकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर (Ben Lister) कोविड-19 के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह लेने वाले पहले सब्सीट्यूट खिलाड़ी बन गए हैं। लिस्टर को प्लंकेट शील्ड चैंपियनशिप के दौरान ओटागो के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उनके टीम साथी मार्क चैपमैन (Mark Chapman) की जगह टीम में शामिल किया गया।
चैपमैन ने कथित तौर पर सोमवार को बीमार महसूस किया जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया।
ऑकलैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, " बेन लिस्टर कोविड-19 विकल्प के रूप में शुरूआत करेंगे क्योंकि कल बीमार होने के बाद चैपमैन के परीक्षण के नतीजों का इंतजार है।"