Advertisement

KL Rahul को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में होगा मेगा ऑक्शन

IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिलीज करती है तो ये तीन टीमें केएल राहुल को खरीद सकती हैं।

Advertisement
KL Rahul को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में होगा मेगा ऑक्शन
KL Rahul को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में होगा मेगा ऑक्शन (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 17, 2024 • 05:13 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है। आलम ये है कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी। केएल राहुल (KL Rahaul) बीते तीन सालों से LSG की कैप्टेंसी कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान टीम ने एक बार भी टूर्नामेंट जीतना तो दूर, फाइनल तक का सफर तय नहीं किया। ऐसे में ये हो सकता है कि आगामी सीजन से पहले सुपर जायंट्स की टीम कैप्टन केएल राहुल को रिलीज कर दे। अगर ऐसा होता है तो ये तीन टीमें केएल राहुल को खरीद सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 17, 2024 • 05:13 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

Trending

केएल राहुल को आरसीबी की टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी। आपको बात दें कि वो पहले भी बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे हैं। आरसीबी को एक अनुभवी विकेटकीपर बैटर की जरूरत भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिनेश कार्तिक 38 साल के हो गए हैं और अब ये हो सकता है कि आरसीबी उनकी रिप्लेसमेंट भी खोजे। यही वजह है आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आरसीबी के लिए केएल राहुल जैसे अनुभवी इंडियन प्लेयर को अपने साथ जोड़ने का अच्छा मौका होगा। खास बात ये भी है कि केएल राहुल टीम को भी लीड कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

अगर आईपीएल ऑक्शन में केएल राहुल उपलब्ध होते हैं तो ऐसे में पंजाब किंग्स की निगाहें भी उन पर जरूर होगी। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के मौजूदा कैप्टन शिखर धवन हैं, लेकिन वो मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और कोई घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं। आलम ये है कि उन्होंने चोटिल होने के कारण लगभग आधे से ज्यादा आईपीएल 2024 का सीजन मिस किया है। ऐसे में पंजाब किंग्स एक अनुभवी इंडियंन प्लेयर को टीम में जोड़ना चाहेगी जो कि केएल राहुल हो सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

Also Read: Live Score

ऑरेंज आर्मी मौजूदा सीजन में आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक हैं, लेकिन टीम में एक कमी साफ नज़र आती है। दरअसल, सनराइजर्स के बैटिंग ऑर्डर में कोई भी इंडियन टीम से जुड़ा बड़ा नाम नहीं है। केएल राहुल ऑरेंज आर्मी की ये कमी दूर कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि केएल राहुल बीते समय में सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने SRH के लिए साल 2014 और साल 2015 में खेला था।

Advertisement

Advertisement