Shreyas Iyer को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी (Shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब जीता, हालांकि इसके बावजूद KKR ने आगामी सीजन से पहले श्रेयस को रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब वो मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के बारे में जो श्रेयस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें अपनी टीम का नया कप्तान बना सकती है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने सिर्फ दो ही खिलाड़ी रिटेन किये हैं। ऐसे में वो ऑक्शन में 110.5 करोड़ के मोटे पर्स के साथ आएंगे। PBKS को नए सिरे से टीम बनानी है और उन्हें एक काबिल कैप्टन की जरूरत है। ऐसे में वो श्रेयस अय्यर को टारगेट कर सकते हैं।