Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 टीमें जो मयंक अग्रवाल को सकती हैं खरीद, मिल सकते हैं इतने करोड़

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है।

Advertisement
Cricket Image for 3 टीमें जो मयंक अग्रवाल को सकती हैं खरीद, मिल सकते हैं इतने करोड़
Cricket Image for 3 टीमें जो मयंक अग्रवाल को सकती हैं खरीद, मिल सकते हैं इतने करोड़ (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 19, 2022 • 10:58 AM

IPL Mini Auction: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आगामी आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है। पिछले साल वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा थे। आज हम आपको बताएंगे उन 3 टीमों के नाम जो मिनी ऑक्शन में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को उनके बेस प्राइस से दोगने दाम पर उन्हें खरीद सकती हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 19, 2022 • 10:58 AM

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

Trending

ऑरेंज आर्मी मयंक अग्रवाल पर दांव खेल सकती है। मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स सबसे मोटे 42.25 करोड़ के पर्स के साथ आएगी। हैदराबाद ने अपने काफी खिलाड़ियों को रिलीज भी किया, ऐसे में अब उन्हें एक ओपनर की जरूरत है। मयंक अग्रवाल इस रोल के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। मयंक सलामी बल्लेबाज हैं और अग्रेसिव क्रिकेट खेलते हैं, वही वह लीडरशिप क्वालिटी भी रखते है जिसकी ऑरेंज आर्मी को जरूरत है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उनमें से एक मयंक अग्रवाल भी हैं, लेकिन अब वह उन्हें वापस खरीद सकती है। दरअसल पिछले साल पंजाब ने मयंक को रिटेन किया था जिस वजह से उनका पर्स काफी हल्का हुआ। अब मयंक 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ अवेलेबल रहेंगे। ऐसे में अब पंजाब अपने कप्तान को कम दाम में वापस खरीद सकती है। बता दें कि PBKS के पास 32.2 करोड़ का भारी भरकम पर्स है। ऐसे में वह मयंक के लिए बिडिंग वॉर भी कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आरसीबी के पास बहुत मोटा पर्स नहीं है। उनके पास 8.75 करोड़ रुपये बचे हैं। टीम को एक सलामी बल्लेबाज़ की जरुरत है जो कप्तान फॉफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग कर सके। पिछले साल यह जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाली थी, लेकिन विराट का बेस्ट नंबर 3 पॉजिशन पर आता है। ऐसे में बैलेंस प्राप्त करने के लिए आरसीबी मयंक अग्रवाल को उनके बेस प्राइस पर खरीदना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement