वो 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में नहीं मिली जगह, एक ने तो कम (Shreyas Iyer)
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर श्रेयस अय्यर का नाम रखा है जिन्होंने बीते समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया। बता दें कि श्रेयस ने साल 2024 में देश के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था जिसके बाद से ही उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट में खुद को साबित करने का दोबारा मौका नहीं मिला है।