साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का मेजर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार (25 जुलाई) को एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छ्क्कों की बदौलत 72 रन की पारी खेली। इस विजयी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही सुपर किंग्स की टीम चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गए हैं।
40 वर्षीय डु प्लेसिस मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 7 पारियों में 53.57 की औसत और 168.61 की स्ट्राईक रेट से से 375 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 36 चौके और 22 छक्के जड़े हैं।
मौजूदा टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में कोई खिलाड़ी उनके आसपास नहीं है। 7 पारी में 250 रन के साथ ट्रैविस हेड दूसरे नंबर पर हैं।