भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 23 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने 49 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
गिल और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 72 (44) रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंद का सामना करते हुए 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 67(50) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें।