3rd T20I: कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को एक ही ओवर में दोहरे झटके देते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच में एक ही ओवर में निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग को आउट करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग को आउट करते हुए टीम को दोहरी सफलता दिलाई। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना।
15वां ओवर करने आये कुलदीप यादव ने पहली गेंद हवा में थोड़ी फ्लैट और स्लो डाली। पूरन ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कि लेकिन गेंद नीचे रही और बल्ले पर नहीं आयी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने बिना कोई गलती किये पूरन को स्टंप आउट कर दिया। पूरन ने 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। इसके बाद कुलदीप ने 5वीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर स्लो और लेंथ बॉल डाली और किंग ने इस गेंद पर कट मारने की कोशिश कि और कुलदीप ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। किंग ने 42 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसी के साथ कुलदीप ने टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए। वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Trending
Kuldeep Yadav becomes the fastest Indian to 50 T20I wickets.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 8, 2023
Fastest men by matches
30 - Kuldeep Yadav
34 - Yuzvendra Chahal
41 - Jasprit Bumrah
42 - R Ashwin
50 - Bhuvneshwar Kumar#WIvIND pic.twitter.com/qBAA1rUyAe
No challenge is too steep in front of the spinning mastery of Kuldeep#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema #KuldeepYadav pic.twitter.com/iibx0B2Mx4
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2023
टॉस के समय भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, "पीछा करने में कोई आपत्ति नहीं। जाहिर तौर पर सतह को देखकर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। धीमी हो सकती है। पूरन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम बहुत सारी चीजें आज़माने के बजाय चीजों को सरल रखना चाहेंगे। दो बदलाव, यशस्वी डेब्यू करने जा रहे है, बिश्नोई की जगह कुलदीप टीम में आए है। ईशान आज नहीं खेल रहे है।"
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।