3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और कुसल परेरा (Kusal Perera) के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37(27) रन कप्तान रोवमैन पॉवेल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया। गुडाकेश मोती ने 32(15) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के मारे।
पॉवेल और मोती ने छठे विकेट के लिए तेजी से 54(26) रन की साझेदारी निभाई। ब्रैंडन किंग ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। रोमारियो शेफर्ड और शाई होप ने क्रमशः 18(13), 18(25) रन बनाये। महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, कामिन्दु मेंडिस और कप्तान चरित असलंका को एक-एक विकेट मिला /