अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंद डालते हुए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को अपना शिकार बनाया। मेयर्स के रूप में ये भारत को पहली सफलता मिली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से पीछे चल रहा है।
पारी का आठवां ओवर करने आये अक्षर पटेल ने चौथी गेंद मिडिल स्टंप पर थोड़ी स्लो डाली। मेयर्स ने इस पर बड़ा स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप बैकवार्ड स्क्वायर लेग पर खड़े अर्शदीप सिंह ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। ऐसे में भारत को पहली सफलता मिल गयी। मेयर्स ने 20 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए ब्रैंडन किंग के साथ 55 (46) रन जोड़े।
Axar Patel with the breakthrough, finally!#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/2pPMMHXzDT
— FanCode (@FanCode) August 8, 2023
टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। थोड़ा धीमा विकेट लग रहा है। आखिरी गेम में होल्डर के घुटने में चोट लग गई थी। वह नहीं खेलेंगे गया, चेज़ की वापसी हुई है। सभी उत्साहित हैं, हम इतिहास के द्वार पर खड़े हैं। उनके पास ऐसे क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं, आपको उनसे अलर्ट रहने होगा कि वो कुछ भी कर सकते है। यदि आप प्रेडिक्टेबल हो जाएंगे, तो वे आपको नष्ट कर देंगे।"