भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को चौथे दिन 434 रन से हरा दिया। ये रनों के हिसाब से भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है। राजकोट के मैदान पर मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं हार के बाद इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि कभी-कभी गेमप्लान काम नहीं करते। हम इस मैच को पीछे छोड़ते हैं और हम जानते हैं कि सीरीज जीतने के लिए हमें अगले 2 गेम जीतने होंगे और हम यही करना चाहेंगे।"
स्टोक्स ने कहा कि, "बेन डकेट ने शानदार पारी खेली। यही वह टोन था जिसे हम पूरी पारी के दौरान सेट करना चाहते थे। यह उस अवसर की पहचान करने और भारत के कुल स्कोर के करीब पहुंचने के बारे में था। हम कल गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन यह समय से पहले हो गया जब हम चाहते थे। कभी-कभी गेमप्लान काम नहीं करते और यही स्थिति थी। चीजों के बारे में हर किसी की एक धारणा और राय होती है, ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोग ही हमारे लिए मायने रखते हैं। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद हमारे पास वापसी करने और सीरीज जीतने का शानदार मौका है। हम इस मैच को पीछे छोड़ते हैं और हम जानते हैं कि सीरीज जीतने के लिए हमें अगले 2 गेम जीतने होंगे और हम यही करना चाहेंगे।"
भारत ने पहली पारी में 130.5 ओवरों में 445 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 196 गेंद में 14 चौको और 3 छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 225 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट मार्क वुड को मिले।