एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 10 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में लक्ष्य को 7.2 ओवर में बिना विकेट खोये और 85 रन बनाकर जीत लिया।
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में पारी की शुरुआत करने बेन डकेट के साथ कप्तान स्टोक्स आये। स्टोक्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 57* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। डकेट ने 16 गेंद में 4 चौको की मदद से 25* रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 52 ओवर में 175 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस वजह से वेस्टइंडीज 81 रन की ही लीड ले पायी और इंग्लैंड को 82 रन का लक्ष्य मिला। पारी में मिकाइल लुइस ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 95 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केवम हॉज ने 76 गेंद में 7 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लुइस और हॉज ने चौथे विकेट के लिए 72(78) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी में मार्क वुड ने अपनी झोली में 5 विकेट डालें। 2 विकेट गस एटकिंसन ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट क्रिस वोक्स, कप्तान बेन स्टोक्स और शोएब बशीर के खाते में गया।