आकाश दीप (Akash Deep) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मिलकर 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए भारत को तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन से बचाया। इन दोनों की साझेदारी से पूरे ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल था। अब उनकी इस साझेदारी की तारीफ केएल राहुल (KL Rahul) ने की है।
राहुल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, "हां, यह बहुत अच्छा होता है जब निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं। हम अपनी मीटिंग्स में यही चर्चा करते हैं। गेंदबाज भी अपनी बैटिंग पर मेहनत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने (आकाश दीप- बुमराह) मिलकर छोटी साझेदारी बनाई और फॉलो-ऑन से बचाए। फॉलो-ऑन से बचना बहुत जरूरी था। बारिश की संभावना को देखते हुए हमें खेल में बने रहने का तरीका ढूंढना था। आकाश और बुमराह ने वही किया, और हमारे लिए दिन का अंत अच्छा हुआ।"
उन्होंने आगे कहा कि, "आखिरी आधे घंटे में बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिला। न सिर्फ उन्होंने जितने रन बनाए या जिस तरह से बल्लेबाजी की, बल्कि बाउंसरों से बचने, गेंद के पीछे जाने, गेंद को अच्छे से बचाने और कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के लिए जो हिम्मत दिखाई, वह सच में शानदार था। इससे उन्हें और पूरी टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।"