3rd Test: आकाश और बुमराह ने भारत को फॉलो-ऑन से बचाया तो राहुल ने की जमकर तारीफ, कहा- हमारे लिए...
आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए भारत को तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन से बचाया। अब उनकी इस साझेदारी की तारीफ केएल राहुल ने की है।
आकाश दीप (Akash Deep) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मिलकर 10वें विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए भारत को तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन से बचाया। इन दोनों की साझेदारी से पूरे ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल था। अब उनकी इस साझेदारी की तारीफ केएल राहुल (KL Rahul) ने की है।
राहुल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, "हां, यह बहुत अच्छा होता है जब निचले क्रम के बल्लेबाज रन बनाते हैं। हम अपनी मीटिंग्स में यही चर्चा करते हैं। गेंदबाज भी अपनी बैटिंग पर मेहनत करते हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने (आकाश दीप- बुमराह) मिलकर छोटी साझेदारी बनाई और फॉलो-ऑन से बचाए। फॉलो-ऑन से बचना बहुत जरूरी था। बारिश की संभावना को देखते हुए हमें खेल में बने रहने का तरीका ढूंढना था। आकाश और बुमराह ने वही किया, और हमारे लिए दिन का अंत अच्छा हुआ।"
Trending
उन्होंने आगे कहा कि, "आखिरी आधे घंटे में बहुत अच्छा मुकाबला देखने को मिला। न सिर्फ उन्होंने जितने रन बनाए या जिस तरह से बल्लेबाजी की, बल्कि बाउंसरों से बचने, गेंद के पीछे जाने, गेंद को अच्छे से बचाने और कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के लिए जो हिम्मत दिखाई, वह सच में शानदार था। इससे उन्हें और पूरी टीम को बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।"
राहुल ने यह भी बताया कि जब आकाश और बुमराह फॉलो-ऑन के करीब पहुंच रहे थे, तो टीम मैनेजमेंट से उन्हें एक मैसेज भेजा गया। राहुल ने कहा कि, "यह बहुत आसान था। बस उन रन को बनाना था, और यह जरूरी नहीं था कि हर बार बाउंड्री से किया जाए। आप सिर्फ रन बना सकते हैं। उन्होंने फील्ड फैला दी थी और सिंगल्स भी मिल रहे थे। मैसेज भेजे जाने से पहले हमनें देखा कि आकाश बाउंड्री मारने की कोशिश कर रहे थे। यह बस उन्हें शांत करने का एक मैसेज था।"
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में अभी भी 193 रन पीछे है। दिन के अंत पर आकाशदीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन की दरकार थी और उनका स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन था। इसके बाद आकाशदीप और बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत का फॉलोऑन टाला। भारत की तरफ से राहुल ने 84(139) और रविंद्र जडेजा ने 77(123) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।