शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुंबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब गिल ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी 90 रन की पारी को टेस्ट प्रारूप में बेहतर पारियों में से एक बताया।
गिल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "टेस्ट में मेरी बेहतर पारियों में से एक। स्पिनरों को खेलते समय एक मानसिकता रखना। (पंत पर) हम उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। हम मजे कर रहे थे। अगर हम उन्हें हिट करते रहेंगे तो गेंदबाजों के लिए लगातार गेंदबाजी करना मुश्किल होगा।"
इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले मैंने अपने खेल पर काम किया। चोट के कारण वास्तव में मुझे उतना समय नहीं मिला। पुणे टेस्ट से पहले मैंने नेट सेशन किया। कोच के साथ बातचीत का उद्देश्य मेरे द्वारा की गयी प्रैक्टिस को और अधिक दोहराना था। मेरा साल बहुत अच्छा रहा। मैं इस गेम में जाने के लिए आश्वस्त था। जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं तो आप इसको एंजॉय करते हैं।"