एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की हालात अच्छी नहीं है। उन्होंने पहले दिन के स्टंप्स के समय 8 ओवर में 38 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए है। वो अभी वेस्टइंडीज के स्कोर से 244 रन पीछे है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। ओली पोप 11 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे थे। जो रुट 4 गेंद में 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेडन सील्स को मिले। अल्ज़ारी जोसेफ एक विकेट लेने में सफल रहे।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 75.1 ओवर में 282 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के बल्ले से निकले। उन्होंने 86 गेंद में 8 चौको की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जेसन होल्डर ने 112 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जोशुआ दा सिल्वा ने 99 गेंद में 3 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली।