Joshua da silva
3rd Test: गेंदबाजों ने कराई वेस्टइंडीज की वापसी, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 38/3
एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की हालात अच्छी नहीं है। उन्होंने पहले दिन के स्टंप्स के समय 8 ओवर में 38 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए है। वो अभी वेस्टइंडीज के स्कोर से 244 रन पीछे है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 13 गेंद में 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। ओली पोप 11 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर खेल रहे थे। जो रुट 4 गेंद में 2 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेडन सील्स को मिले। अल्ज़ारी जोसेफ एक विकेट लेने में सफल रहे।
Advertisement