कूदा गिरा फिर लपक लिया कैच, Cameron Green ने आखिर तोड़ ही दिया डी सिल्वा का दिल; देखें VIDEO (Cameron Green Catch)
Cameron Green Catch: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को कोविड हो रखा है, लेकिन इसके बावजूद ग्रीन ने गाबा टेस्ट में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, ग्रीन ने डी सिल्वा का गली में एक ऐसा कैच पकड़ा जो शायद ही दूसरा कोई खिलाड़ी लपक पाता।
ग्रीन ने पकड़ा अद्भूत कैच
ग्रीन का ये कैच वेस्टइंडीज की इनिंग के 53वें ओवर में देखने को मिला। यहां मिचेल स्टार्क ने डी सिल्वा को एक बाहर निकलती गेंद डिलीवर की थी। इस बॉल पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने अपने बैट का किनारा लगा दिया जिसके बाद ये गेंद सीधा गली की तरफ गई।